Skip to main content

Work from Home 1 घंटा काम करके रोज 500 से 1500 तक कमाई करे।

अगर आप Students या House wife है, तो अब आप भी घर पर रह कर अपने mobile से copy & paste, captcha entry और भी काम काफी आसानी से 1 घंटा काम करके रोज 500 से 1500 तक कमाई कर सकते हैं और Payment अपने Bank Account, Phone pay, Paytm, या Google pay पर ले सकते हैं वो भी अपनी मर्जी से जब चाहें तब । नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके आज से ही कमाई शुरू करें https://rupee4click.com/57nny

वर्ल्ड कप 2019 भारत की हार के सदमे से एक क्रिकेट प्रेमी की गई जान।

किशनगंज (बिहार) ।
बुधवार को भारत न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मैच में भारत की हार का सदमा एक क्रिकेट प्रेमी को महंगा पड़ा मैच के आखिरी ओवर में हार्ड अटैक से उनकी मौत हो गई मृतक अशोक पासवान 48 वर्षीय सदर अस्पताल किशनगंज में ड्रेसर के पद पर कार्यरत थे। परिजनों के अनुसार अशोक पासवान अपने घर डुमरिया शनि मंदिर मोहल्ले में विश्व कप क्रिकेट में भारत और न्यूजीलैंड के बीच हो रहा सेमीफाइनल मैच देख रहे थे भारत के खराब बल्लेबाजी से वह काफी नाराज थे। अंतिम ओवर में भारत को हारता देख उसे हार्डअटैक आ गया इसके बाद परिजन अशोक पासवान को सदर अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सदर अस्पताल के डीएस अनवर हुसैन ने बताया अस्पताल पहुंचने से पहले ही अशोक की मौत हो चुकी थी। ईधर, अशोक पासवान की मौत से घर में मातम छाया हुआ है उनकी मौत पर आस-पड़ोस के लोगों ने शोक व्यक्त किया। मोहल्ले के लोगों का कहना है कि वह क्रिकेट का दीवाना था विश्व कप में भारत का हर मैच उसने देखा था और उसे विश्व कप जीत की आस थी।

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

झारखंड के 13 मजदूर विश्व की सबसे ऊंची सड़क को बना रहे हैं

झारखंड के 13 मजदूर अपने घरों से हजारों किलोमीटर दूर विश्व की सबसे ऊंची सड़क चांगा- ला पास के समीप एक सड़क की मरम्मत का काम कर रहे हैं चांग ला भारत के लद्दाख क्षेत्र में स्थित पहाड़ी दर्रा है जो 17590 फीट ऊंचाई पर स्थित है हड्डी कपा देने वाली ठंड का कोई अनुभव नहीं रखने वाले यह मजदूर वहां के लद्दाखी मजदूरों की सहायता से अपने काम को अंजाम दे रहे हैं लद्दाख के तंगतेस जिले में 4 महीने के लिए काम पर रखा गया है जहां मौसम हमेशा ही शराब बना रहता है देश में जहां बेरोजगारी की समस्या गंभीर है और झारखंड जैसे राज्यों में माइग्रेशन बहुत बड़ी समस्या है इन मजदूरों को ₹40000 प्रतिमाह दिए जा रहे हैं। उनका मानना है कि हमारे यहां काम नहीं होने के कारण हम लोग इतनी दूर आए हैं लेकिन यहां काम करने में हमें कोई परेशानी नहीं है। सप्ताह में नहाने और कपड़े धोने के लिए एक दिन मिलता है इन मजदूरों को हफ्ते में 6 दिन जबरदस्त ठंड में काम करना पड़ता है रविवार को काम से छुट्टी मिलती है। पूरे हफ्ते में रविवार को नहाते हैं कपड़े धोते हैं दाढ़ी बनाते हैं और थोड़ा हंसी मजाक करते हैं। - 4 से 5 डिग्री सेंटीग्रेड के तापमान...

7.5 लाख रुपए में बिका लाल अंगूर का गुच्छा

जापान में लाल अंगूर का एक गुच्छा 12 लाख येन (करीब ₹7.5 लाख) में बिका। बेहतर किस्म के अंगूर की किस्म का नाम रूबी रोमन है। यह आकार में बड़ा और स्वाद में बहुत मीठा और रसीला होता है इसके हर दाने का वजन करीब 20-25 ग्राम होता है। अंगूर की इस किस्म को जापान की इशिकावा प्रांत में खेती से जुड़ी सरकारी समिति ने तैयार किया है। कनाजावा के थोक बाजार में मंगलवार को इस अंगूर की रिकॉर्ड बोली लगाई गई। निलामी में अंगूर के गुच्छे को  हारकूराकुसो नाम की एक कंपनी ने खरीदा यह कंपनी जापान में होटल के कारोबार से जुड़ी है इशिकावा सहकारी समिति का कहना है कि वह सितंबर तक इस किस्म की करीब 26 हजार गुच्छे निर्यात करेगी।  जानकारी है कि लाल अंगूरों में पर्याप्त मात्रा में विटामिन K के साथ-साथ एंटी ऑक्सीडेंट भी भरपूर मात्रा में पाया जाता है। इससे ब्लड प्रेशर कंट्रोल होने के साथ-साथ शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है।

बिहार: पटना में बीच सड़क पर डीआइजी रैंक क‍े पूर्व आइपीएस अधिकारी को बाइकर्स गैंग ने जमकर पीटा।

पटना में बीच सड़क पर डीआइजी रैंक क‍े पूर्व आइपीएस अधिकारी को बाइकर्स गैंग ने जमकर पीटा। किसी तरह जान बचाकर उन्‍होंने वरीय अधिकारियों को खबर दी। इसके बाद एक थानेदार ने फोन कर हाल जाना तो अपना क्षेत्र नहीं होने की बात कह पल्‍ला झाड़ लिया। घटनाक्रम से अiहत घायल पूर्व पुलिस अधिकारी व उनकी पत्‍नी ने पुलिस तथा कानून व्‍यवस्‍था पर सवाल खड़े किए। मामला पटना के रामकृष्ण नगर थाने के जगनपुरा इलाके  का है।  मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को रामकृष्ण नगर थाने के जगनपुरा इलाके में एक दर्जन बाइक सवार अपराधियों ने पूर्व डीआइजी अजय वर्मा की सरे राह पिटाई कर दी। इस मामले में रामकृष्णानगर थाने में मामला दर्ज कराया गया है। अजय वर्मा 1985 बैच के आइपीएस अधिकारी हैं। पिछले साल उन्होंने स्‍वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) ले ली थी। बाइक  से  कार टक्कर के बाद उलझा मामला  पूर्व डीआइजी अजय वर्मा अपने बेटे और पत्नी के साथ खरीदारी करने गए थे।  लौटने के क्रम में जगनपुरा के पास एक बाइक ने पीछे से उनकी कार में टक्कर मार दी। बताया जाता है कि अजय वर्मा कार से नीचे उतरे और बाइक से चाबी निकाल...