अगर आप Students या House wife है, तो अब आप भी घर पर रह कर अपने mobile से copy & paste, captcha entry और भी काम काफी आसानी से 1 घंटा काम करके रोज 500 से 1500 तक कमाई कर सकते हैं और Payment अपने Bank Account, Phone pay, Paytm, या Google pay पर ले सकते हैं वो भी अपनी मर्जी से जब चाहें तब । नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके आज से ही कमाई शुरू करें https://rupee4click.com/57nny
किशनगंज (बिहार) । बुधवार को भारत न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मैच में भारत की हार का सदमा एक क्रिकेट प्रेमी को महंगा पड़ा मैच के आखिरी ओवर में हार्ड अटैक से उनकी मौत हो गई मृतक अशोक पासवान 48 वर्षीय सदर अस्पताल किशनगंज में ड्रेसर के पद पर कार्यरत थे। परिजनों के अनुसार अशोक पासवान अपने घर डुमरिया शनि मंदिर मोहल्ले में विश्व कप क्रिकेट में भारत और न्यूजीलैंड के बीच हो रहा सेमीफाइनल मैच देख रहे थे भारत के खराब बल्लेबाजी से वह काफी नाराज थे। अंतिम ओवर में भारत को हारता देख उसे हार्डअटैक आ गया इसके बाद परिजन अशोक पासवान को सदर अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सदर अस्पताल के डीएस अनवर हुसैन ने बताया अस्पताल पहुंचने से पहले ही अशोक की मौत हो चुकी थी। ईधर, अशोक पासवान की मौत से घर में मातम छाया हुआ है उनकी मौत पर आस-पड़ोस के लोगों ने शोक व्यक्त किया। मोहल्ले के लोगों का कहना है कि वह क्रिकेट का दीवाना था विश्व कप में भारत का हर मैच उसने देखा था और उसे विश्व कप जीत की आस थी।
Comments
Post a Comment