अगर आप Students या House wife है, तो अब आप भी घर पर रह कर अपने mobile से copy & paste, captcha entry और भी काम काफी आसानी से 1 घंटा काम करके रोज 500 से 1500 तक कमाई कर सकते हैं और Payment अपने Bank Account, Phone pay, Paytm, या Google pay पर ले सकते हैं वो भी अपनी मर्जी से जब चाहें तब । नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके आज से ही कमाई शुरू करें https://rupee4click.com/57nny
जापान में लाल अंगूर का एक गुच्छा 12 लाख येन (करीब ₹7.5 लाख) में बिका। बेहतर किस्म के अंगूर की किस्म का नाम रूबी रोमन है। यह आकार में बड़ा और स्वाद में बहुत मीठा और रसीला होता है इसके हर दाने का वजन करीब 20-25 ग्राम होता है। अंगूर की इस किस्म को जापान की इशिकावा प्रांत में खेती से जुड़ी सरकारी समिति ने तैयार किया है। कनाजावा के थोक बाजार में मंगलवार को इस अंगूर की रिकॉर्ड बोली लगाई गई। निलामी में अंगूर के गुच्छे को हारकूराकुसो नाम की एक कंपनी ने खरीदा यह कंपनी जापान में होटल के कारोबार से जुड़ी है इशिकावा सहकारी समिति का कहना है कि वह सितंबर तक इस किस्म की करीब 26 हजार गुच्छे निर्यात करेगी।
जानकारी है कि लाल अंगूरों में पर्याप्त मात्रा में विटामिन K के साथ-साथ एंटी ऑक्सीडेंट भी भरपूर मात्रा में पाया जाता है। इससे ब्लड प्रेशर कंट्रोल होने के साथ-साथ शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है।
जानकारी है कि लाल अंगूरों में पर्याप्त मात्रा में विटामिन K के साथ-साथ एंटी ऑक्सीडेंट भी भरपूर मात्रा में पाया जाता है। इससे ब्लड प्रेशर कंट्रोल होने के साथ-साथ शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है।
Comments
Post a Comment